Merge PDF Online Free - Combine Multiple PDF Files Instantly

Merge PDF Tool

Combine multiple PDFs into one file securely & free.

Advertisement
📂

Select PDF Files

Drag & Drop or Select Multiple Files

Files: 0 Size: 0 KB
0%
Initializing...

✅ Ready to Download!

Original: 0 MB Merged: 0 MB

Advertisement

  आज के समय में PDF File हर जगह use होती है|चाहे कोई Online Form Fill करना हो, किसी स्टूडेंट्स को नोट्स देना हो, College Admission के Document अपलोड करना हो या Office Report Submit करनी हो-हर जगह कई बार Multiple Pdf File को Merge करने की जरूरत पड़ती है|

लेकिन समस्या तब आती है जब अलग-अलग‌ Pdf फाइल को एक साथ जोड़ना हो |इसके लिए विभिन्न प्रकार की Application या Software इंस्टॉल करना पड़ता है या कोई Paid Software इंस्टॉल करना पड़ता है और किसी-किसी को सही तरीका पता नहीं होता कि सभी पीडीएफ फाइल को एक साथ Combined कैसे करें |

  इन्हीं सभी समस्याओं के समाधान के लिए AllmultiTool.com लेकर आया है Online Merge Pdf Tool जिसकी सहायता से आप किसी भी Pdf फाइल को एक साथ Merge कर सकते हैं एक ही Single Pdf File में बिना किसी एप्लीकेशन इंस्टॉल किया अपने वेब ब्राउज़र की माध्यम से कुछ ही समय में बिल्कुल आसान तरीके से|

आज के इस Article में हम जानेंगे:-

  • Merge PDF Tool क्या है ?
  • इस टूल का Use क्यों करते हैं ?
  • इस टूल के मुख्य Features|
  • इसे कैसे Use करें ?
  • यह किन लोगों के लिए ज्यादा Useful है ?
  • बेहतर Resultके लिए कुछ महत्वपूर्ण Tips.


Online Merge PDF Tool क्या है?

Merge Pdf Tool वेब आधारित एक ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से आप दो या दो से अधिक Pdf File को एक ही Single फाइल में Combined कर सकते हैं |


ऑनलाइन मर्ज पीडीएफ टूल का इस्तेमाल क्यों करते हैं?|Why Use Merge PDF Tool?

Pdf Merge Tool का इस्तेमाल करने की पीछे कई कारण हो सकते है जैसे-

  • ऑनलाइन फॉर्म में अक्सर Single Pdf करने का ऑप्शन होता है|
  • Multiple Documents को एक ही Combined File में रखना या कहीं भेजना हो|
  • किसी ऑफिस की कोई रिपोर्ट को एक ही Single File में Merge करना हो|
  • अलग-अलग Scanned Pages को एक ही Pdf में जोड़ना हो|
  • अपने महत्वपूर्ण Certificate को एक साथ सिंगल फाइल में सेव करके रखना हो|
Online Merge PDF Tool इन सभी समस्याओं का बेहतर समाधान Provide करता है|

Merge PDF टूल की मुख्य विशेषताएं|Key Features of Pdf Merge Tool:

1.No Quality Loss- 

Pdf Merge करने के बाद फाइल की क्वालिटी खराब नहीं होती इसका Image,Text, Layout, Colour आदि सब Original रहते हैं जैसे आपने फाइल अपलोड किया था|

2.No App or Software Required-

 इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत है नहीं होती|

3.Work on All Devices-

ऑनलाइन टूल लगभग सभी प्रकार की डिवाइस पर चलता है जैसे- Mobile Phone, Laptop, Tablet , PC आदि इन सभी पर Fast और Smoothly चलता है|

4.Free to Use-

यह टूल बिल्कुल फ्री है इसमें आपसे कोई भी Charge नहीं लिया जाता और ना ही कोई Hidden Charges है|

5. Unlimeted Use-

इस टूल को आप अनलिमिटेड फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं है|

Merge PDF टूल का इस्तेमाल कैसे करें?|How to Use Merge PDF Tool  Step by Step Guide:

1.सबसे पहले Browser में AllmultiTool.Com सर्च करें|
2.इसके बाद होम पेज पर "Free Pdf Tool" Option पर Click करें 
3.इसके बाद "Merge PDF Tool " पर Click करें |
4. इसके बाद Upload Pdf File पर Click करें|
5. Arrenge Pdf Order पर Click करके Pdf File को व्यवस्थित कर लें|
6.इसक बाद  Merge File Option पर   Click करें |
7.इसके बाद Download Combined PDF पर क्लिक करके File को Save कर लें|

यह टूल किन लोगों के लिए उपयोगी है?|Who Should use This Tool?

यह टूल उन सभी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो Pdf को Combined करना चाहते हैं जैसे-

  • Students -Exam Forms, Admission Form, College or University Assignment etc.
  • Job Seekers - Resume, Documents, Certificate आदि की Combined PDF बनाने के लिए|
  • Office Employees- जैसे कोई Report, Office Order,Notice आदि की Pdf को Merge करने|
  • Teachers & Education Institute -जैसे Notes, Study Material आदि को Merge करने के लिए|
  • General Users - अन्य कोई भी दैनिक उपयोग हेतु Pdf संबंधी कार्य करने के लिए |


बेहतर परिणाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव|Tips For Better Results -

1.Pdf को Merge करने से पहले फाइल का Order जरूर Check कर लें|
2. बहुत ज्यादा Heavy या ज्यादा Size की File को एक साथ Merge करने से बचें|
3.Orignal Pdf File का Backup हमेशा रखें|
4.अपना इंटरनेट कनेक्शन Stable रखें|
5.processing के समय पेज को Refresh न करें|

FAQs - Frequently Asked Questions:

Q.1 क्या यह टूल फ्री है ?
हां,यह बिल्कुल फ्री है इसमें आपसे किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है|
Q.2 क्या इसमें पेज की क्वालिटी खराब हो जाती है?
नहीं, इसमें आपका पेज Text,Image, Margin सभी Original ही रहता है जैसा File आपने अपलोड किया था|
Q.3 इसे कितनी बार Use कर सकते हैं?
आप इसे अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं,इसकी कोई लिमिट नहीं है|
Q.4 एक बार में कितनी Pdf File Merge कर सकते हैं?
अनलिमिटेड, अपनी सुविधानुसार जितनी फाइल को Combined करना है, उतनी File सिलेक्ट कर सकते हैं|
Q.5 एक बार में कितनी Pdf File अपलोड कर सकते हैं?
अनलिमिटेड, जितनी आपको File Combined करने की जरूरत है|
Q.6 क्या किसी प्रकार का Watermark आता है?
नहीं,यह Watermark Free है|
Q.7 क्या Pdf Merge करने के लिए कोई Apps Install करना होगा?
नहीं,यह टूल पूरी तरह आनलाइन टूल है यह पूर्णतः Browser में ही काम करता है|
Q.8 क्या यह टूल Mobile में काम करता है ?
हां,यह टूल Mobile Friendly है सभी मोबाइल में काम करता है|

Conclusion

अगर आप अपनी Pdf File को एक ही Single File में Combined करना चाहते हैं वो भी बिना किसी Software या Application Download किए या बिना कोई पैसा खर्च किये तो Online Merge Tool आपके लिए बेहतर और भरोसेमंद विकल्प है|
  यह टूल सभी के लिए समय बचाने वाला उपयोगी एवं Fast और भरोसेमंद टूल है |
बस File Upload करें,Merge करें और तुरंत Download करें|भविष्य में हमारी पूरी कोशिश है आपको AllmultiTool.Com पर  इसी तरह और भी Useful Tool  मिलते रहेंगे|


Other Useful Tools:


Icons made by Freepik from www.flaticon.com